CPS Shapers IPO: 185 रुपये के इस आईपीओ ने क‍िया कमाल, पहले ही द‍िन द‍िया 148% का प्रीम‍ियम
Advertisement
trendingNow11859967

CPS Shapers IPO: 185 रुपये के इस आईपीओ ने क‍िया कमाल, पहले ही द‍िन द‍िया 148% का प्रीम‍ियम

IPO Listing: सीपीएस शेपर्स मेल और फीमेल के ल‍िए शेपवियर की निर्माता है. कंपनी ने अपने आईपीओ की पेशकश से 11.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का आईपीओ 29 अगस्त से 31 अगस्त तक खुला था. 

CPS Shapers IPO: 185 रुपये के इस आईपीओ ने क‍िया कमाल, पहले ही द‍िन द‍िया 148% का प्रीम‍ियम

CPS Shapers IPO Listing: सीपीएस शेपर्स लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत की. सीपीएस शेपर्स के शेयर 450 रुपये प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुए. यह आईपीओ के इश्‍यू प्राइस 185 रुपये प्रति शेयर से करीब 148 प्रत‍िशत के भारी प्रीम‍ियम पर ल‍िस्‍ट हुआ. इस आईपीओ में न‍िवेश करने वालों को पहले ही द‍िन जबरदस्‍त मुनाफा हुआ है. सीपीएस शेपर्स आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख 7 सितंबर तय की गई थी.

शेपवियर की निर्माता कंपनी

सीपीएस शेपर्स मेल और फीमेल के ल‍िए शेपवियर की निर्माता है. कंपनी ने अपने आईपीओ की पेशकश से 11.1 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी का आईपीओ 29 अगस्त से 31 अगस्त तक खुला था. सीपीएस शेपर्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्‍त सब्सक्रिप्शन मिला है. इस आईपीओ को 253.97 गुना सब्सक्राइब किया गया था. र‍िटेल कैटेगरी में इसे 300 गुने से भी ज्‍यादा सब्‍सक्राइब क‍िया गया. वहीं अन्‍य श्रेणी में यह करीब 198 गुना सब्‍सक्राइब हुआ.

6,00,000 इक्‍व‍िटी शेयर
सीपीएस शेपर्स के आईपीओ में कुल ₹11.10 करोड़ के 6,00,000 इक्‍व‍िटी शेयर को ताजा अंक शामिल था. कंपनी की योजना आईपीओ से म‍िले पैसे से रज‍िस्‍टर्ड ऑफ‍िस में आईटी सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने, अपनी मौजूदा विनिर्माण सुविधा के लिए संयंत्र और मशीनरी खरीदने, कमर्श‍ियल वाहन खरीदने, सोलर एनर्जी स‍िस्‍टम खरीद के लिए क‍िया जाएगा.

Trending news