CRPF Bharti 2023: यहां बिना परीक्षा मिल रही सरकारी नौकरी! 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई
Advertisement
trendingNow11656351

CRPF Bharti 2023: यहां बिना परीक्षा मिल रही सरकारी नौकरी! 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ में भर्ती प्रक्रिया जारी है. अगर आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो फटाफट इसके लिए आवेदन कर दें. कैंडिडेट्स इन पदों के ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. 

CRPF Bharti 2023: यहां बिना परीक्षा मिल रही सरकारी नौकरी! 5वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स कर सकते हैं अप्लाई

CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने कुछ समय पहले एक भर्ती नोटिफिकेशन रिलीज किया था. इसके मुताबिक सीआरपीएफ, दादरी रोड ग्रेटर नोएडा ने हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए सबसे पहले सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. 

इस तारीख तक करें आवेदन
सीआरपीएफ भर्ती 2023 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 24 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है.

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से हेडमिस्ट्रेस, टीचर और आया के कुल 9 पदों को भरा जाना है.

जरूरी योग्यता
हेडमिस्ट्रेस - कैंडिडेट्स के पास न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही प्राइमरी एजुकेशन में बीएड/दो वर्षीय डिप्लोमा/बीटीसी/समकक्ष और बेसिक स्कूल में 5 वर्षों का टीचिंग एक्सपीरियंस भी मांगा है. 
टीचर - अभ्यर्थी को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और प्राइमरी एजुकेशन में बीएड/दो साल का डिप्लोमा/बीटीसी/समकक्ष योग्यता. 
आया - हिंदी के साथ 5वीं पास कैंडिेट्स इन पदों के लिए आवेदन करने की पात्रता रखते हैं. 

एज लिमिट 
हेडमिस्ट्रेस पद - आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 30 से 40 साल के बीच रखी गई है. 
टीचर पद - इस पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21 साल से 40 साल निर्धारित की गई है. 
आया - इन पदों के लिए 18 साल से लेकर 30 साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है. 

ये रही चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों की नियुक्तियां पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, दादरी रोड, सुतियाना, ग्रेटर नोएडा के मोंटेसरी स्कूल में अस्थाई आधार पर होगी. इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार होना है. इंटरव्यू का आयोजन 1 मई 2023 को किया जाता है. पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, ग्रुप सेंटर, CRPF, दादरी, ग्रेटर नोएडा-201306 में सुबह 10 बजे से इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

ऐसे करना होगा अप्लाई
अभ्यर्थी लास्ट डेट से पहले इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरकर पुलिस उप महानिरीक्षक कार्यालय, समूह केंद्र, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, दादरी रोड, ग्रेटर नोएडा-201306 के पते पर भेज दें. 

Trending news