SSC CHSL Tire 1 result 2022: आयोग ने पूरे देश में अलग अलग सेंटर्स पर कंप्यूटर आधारित मोड में एग्जाम आयोजित किया था. कुल 54104 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.
Trending Photos
SSC CHSL Result 2022 Download: Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग ने 04 अगस्त 2022 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा 2021 के लिए 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट अपलोड कर दिया है. आयोग ने सभी सफल उम्मीदवारों की रोल नंबर-वाइलज लिस्ट तैयार की है. परिणाम चेक करने के लिए, छात्रों को एसएससी सीएचएसएल वेबसाइट पर जाना होगा. वे नीचे उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से SSC CHSL Result Download Link पर क्लिक करके एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने SSC CHSL भर्ती 2021-22 के लिए उपलब्ध पदों को भी नोटिफाई किया है.
What are SSC CHSL Tier 1 Cut-Off Marks?
आयोग ने पूरे देश में अलग अलग सेंटर्स पर कंप्यूटर आधारित मोड में एग्जाम आयोजित किया था. कैटेगरी वाइज मार्क्स की बात करें तो जनरल के लिए 140.18226 मार्क्स, SC के लिए 112.86061 मार्क्स, ST के लिए 104.78368 मार्क्स, OBC के लिए 140.12370 मार्क्स, EWS के लिए 131.40838 मार्क्स, ESM के लिए 55.58610 मार्क्स, OH के लिए 107.63592 मार्क्स, HH के लिए 65.89994 मार्क्स, VH के लिए 89.87114 मार्क्स, अन्य PwD के लिए 56.41375 मार्क्स है.
इतने कैंडिडेट्स ने किया एग्जाम क्लियर
कुल 54104 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है, जिनमें से 12967 उम्मीदवारों का चयन ओबीसी कैटेगरी में, 9147 ईडब्ल्यूएस में, 11677 एससी कैटेगरी में, 7148 सामान्य कैटेगरी में, 5688 ईएसएम में, 5167 एसटी में, 660 वीएच, 659 ओएच में, 638 एचएच में और अन्य पीडब्ल्यूडी में 353 हुआ है.
How to Download SSC CHSL Result 2022 ?
रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर आपको 'Result' का टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपको 'CHSL' section where you will find the result pdf given against 'Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2021– List of the candidates short-listed to appear in Tier-II (in Roll Number Order)' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आप SSC CHSL Result PDF डाउनलोड कर लें.
अब आप सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर