Knowledge Test: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
Trending Photos
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - किस देश में प्लास्टिक के नोट चलते हैं ?
जवाब 1 - ऑस्ट्रेलिया में प्लास्टिक के नोट चलते हैं.
सवाल 2 - सास बहू मंदिर कहां स्थित है ?
जवाब 2 - सास बहू मंदिर उदयपुर में है.
सवाल 3 - हुमायूं का मकबरा कहां है ?
जवाब 3 - हुमायूं का मकबरा दिल्ली में है.
सवाल 4 - संविधान दिवस कब मनाया जाता है ?
जवाब 4 - संविधान दिवस 26 नंबवर को मनाया जाता है.
सवाल 5 - गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है ?
जवाब 5 - गायत्री मंत्र ऋग्वेद से लिया गया है.
सवाल 6 - एफिल टावर कहां स्थित है ?
जवाब 6 - एफिल टावर पेरिस में स्थित है.
सवाल 7 - किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है ?
जवाब 7 - केरल में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
सवाल 8 - जब प्यास लगे तो पी लेना, भूख लगे तो खा लेना और ठंड लगे तो जला लेना बताओ क्या है ?
जवाब 8 - इसका सही जवाब नारियल है जिसका पानी पिया जा सकता है गोला खाया जा सकता है और इसे जलाया भी जा सकता है.