Sarkari Naukri: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन के बचे हैं चंद दिन
Advertisement

Sarkari Naukri: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन के बचे हैं चंद दिन

OPTCL Recruitment 2023: ओपीटीसीएल में मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती की जाएगी. अग आप इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं तो फटाफट अप्लाई कर दें, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया बंद होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. 

Sarkari Naukri: ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन में मिलेगी सरकारी नौकरी, आवेदन के बचे हैं चंद दिन

OPTCL Recruitment 2023: अगर आप ओपीटीसीएल में नौकरी के इच्छुक हैं तो आपके पास एक शानदार मौका है. यहां विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (OPTCL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर आवेदन मांगे हैं.

यहां कुल 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि ओपीटीसीएल की भर्ती प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने जा रही है. इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट careers.optcl.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स दी जा रही है. 

नजदीक है आवेदन की लास्ट डेट
ओपीटीसीएल में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 मई 2023 निर्धारित की गई है. 

वैकेंसी डिटेल
ओडिशा पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से यह भर्ती अभियान मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) के 50 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

जानें कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अनारक्षित/SEBC कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क  के तौर पर 1,180 रुपये अदा करना है. जबकि,  एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 590 रुपये फीस निर्धारित है. 

ऐसे किया जाएगा सिलेक्शन
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन गेट 2023 के आधार पर किया जाएगा. इसमें 100 में से उन्हें प्राप्त अंकों के आधार पर पर्सनल इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को श्रेणीवार शार्टलिस्ट किया जाएगा.

ये रहा आवेदन करने का सबसे आसान तरीका
सबसे पहले ओपीटीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट Optcl.co.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
अब 'गेट -2023 के माध्यम से मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) भर्ती' पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स अटैच कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
निर्धारित आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news