Indian Navy में एसएससी ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका
Advertisement

Indian Navy में एसएससी ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

Indian Navy Recruitment 2023: युवाओं के पास इंडियन नेवी जॉइन करने का बहुत ही शानदार मौका है. नौसेना ने एसएससी अधिकारी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स समय रहते इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

Indian Navy में एसएससी ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन का आसान तरीका

Indian Navy Recruitment 2023: अगर आप इंडियन नेवी में जॉब करने के इच्छुक हैं तो आपके पास एक शानदार अपॉर्चुनिटी है. भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी (Indian Navy SSC Officer) के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है. नेवी ने योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए हैं.

नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती 2023 के लिए 29 अप्रैल 2023 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स इंडियन नेवी की ऑफिशियल भर्ती वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर नौसेना एसएससी अधिकारी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स...

जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन
भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 14 मई 2023 तक का समय दिया गया है. 

इतने समय के लिए होगी नियुक्ति
भारतीय नौसेना में निकली इस भर्ती के तहत अधिकारी पदों पर चयनित युवाओं को 10 साल की अवधि के लिए शॉर्ट लिस्टेड किया जाएगा. हालांकि, इस अवधि को बाद में 4 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है. इस तरह अधिकतम 14 वर्षों तक इंडियन नेवी में देश सेवा करने का मौका मिलेगा. 

वैकेंसी डिटेल
नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती 2023 के माध्यम से भारतीय नौसेना की विभिन्न शाखाओं में कुल 242 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

इतनी मिलेगी सैलरी
इंडियन नेवी में इस भर्ती के तहत चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये मंथली दिए जाएंगे. 

यहां जानें आवेदन करने का आसान तरीका
भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
नेवी एसएससी ऑफिसर 2023 भर्ती के लिए प्रासंगिक लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
अपने क्रेडेंशियल्स के जरिए लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें. 
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें. 

Trending news