Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
Advertisement
trendingNow11856616

Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

General Knowledge Quiz Questions: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. 

Quiz: पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.

सवाल 1 - कौन सी चीज है जो नाम लेते ही टूट जाती है?
जवाब 1 - खामोशी नाम लेते ही टूट जाती है.

सवाल 2 - सबसे बड़े बंदर कहां पाए जाते हैं?
जवाब 2 - मैनड्रिल प्राइमेट पुराने विश्व बंदर की प्रजातियों में से एक है, जो गिनी और कांगो में पाया जाता है.

सवाल 3 - कच्चे फल को पकाने के लिए कौन सी गैस का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब 3 - कच्चे फल को पकाने के लिए एथेलिन गैस का इस्तेमाल किया जाता है.

सवाल 4 - दुनिया में ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख 9 रंग के होते हैं?
जवाब 4 - दुनिया में पीटा बर्ड ऐसा पक्षी है जिसके पंख 9 रंग के होते हैं.

सवाल 5 - कौन सी मछली हवा में उड़ सकती है?
जवाब 5 - घरनाई मछली हवा में उड़ सकती है.

सवाल 6 - दुनिया में काले रंग के हंस किस देश में पाए जाते हैं?
जवाब 6 - दुनिया में काले रंग के हंस ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.

सवाल 7 - पपीता के साथ क्या खाने से आदमी मर सकता है?
जवाब 7 - पपीता के साथ नींबू खाने से इंसान मर सकता है.

सवाल 8 - कौन सा जानवर पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता रहता है?
जवाब 8 - भालू का बच्चा पैदा होने के बाद 2 महीने सोकर बिताता है. 

सवाल 9 - बर्फ पानी के ऊपर क्यों तैरती है?
जवाब 9 - बर्फ पानी की तुलना में कम सघन होती है, इसलिए यह पानी के ऊपर तैरती रहेगी.

Trending news