GK Quiz: जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं, जो आपकी नॉलेज को बढ़ाते हैं. ऐसे में अगर आपको अच्छा परफॉर्मेंस देना हैं, तो अपना जीके स्ट्रॉन्ग रखना जरूरी है.
Trending Photos
Interesting GK Question: पढ़ने-लिखने की बात आए और जीके की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है.जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.
नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं.
सवाल - विश्व का सबसे छोटा पक्षी कौन सा है?
जवाब - विश्व का सबसे छोटा बर्ड गुंजन पक्षी (Hummingbird)है.
सवाल - पहले स्वदेशी कंप्यूटर का क्या नाम था?
जवाब - पहले स्वदेशी कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ था.
सवाल - ICC का मुख्यालय (Headquarter) कहां है?
जवाब - इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है.
सवाल - ज्यादा तेल खाने से कौन सी बीमारी हो सकती है?
जवाब - खाने में ज्यादा इस्तेमाल करने से कब्ज की समस्या होती है.
सवाल - किसानों का मित्र किस जीव को कहा जाता है?
जवाब - केंचुआ को किसानों का मित्र कहा जाता है.
सवाल - भारत में सपनों का शहर किसे कहा जाता है?
जवाब - भारत में मुंबई को ड्रीम सिटी कहा जाता है.
सवाल - राजस्थान का दिल किस शहर को कहा जाता है?
जवाब - राजस्थान का दिल अजमेर को कहा जाता है.
सवाल - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
जवाब - सोने का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश चीन है.
सवाल - किस राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है?
जवाब - मध्य प्रदेश को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है.