Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें कम समय और कम पैसों में कैसे बनेगा शानदार करिअर
Advertisement

Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें कम समय और कम पैसों में कैसे बनेगा शानदार करिअर

Digital Skills: अगर आप ग्रेजुएशन के बाद करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. डिजिटल स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज करके आप घर बैठे अच्छा पैसा कमा बना सकते हैं.

 

Digital Sector दे रहा करोड़ों युवाओं को जॉब! जानें कम समय और कम पैसों में कैसे बनेगा शानदार करिअर
Digital Marketing Benefits: देश में डिजिटल सेक्टर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं के कारण कितनी ही कंपनियां गूगल एड, ई-मेल और सोशल मीडिया मार्केटिंग के जरिए डिजिटली मार्केटिंग कर रही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल इंडस्ट्री 2023-24 में करोड़ों युवाओं को नौकरी देने जा रही है. 
 
अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट और सर्विस की बेहतर डिलीवरी के लिए बड़ी तादाद में डिजिटल मार्केटर्स, कंटेंट राइटर्स, ग्राफिक विजुअलाइजर्स, वेब एग्जीक्यूटिव, मीडिया प्लानर, इंफ्लुएंसर मार्केटिंग स्ट्रैटजिस्ट, सोशल मीडिया मार्केटर और ग्राफिक डिजाइनर्स को हायर कर रहीं हैं. 
 
अगर आप भी ग्रेजुएशन के बाद एक बेहतर करिअर की तलाश में हैं तो एडवांस डिजिटल मार्केटिंग और बेसिक ग्राफिक डिजाइन कोर्स करके लाखों के पैकेज पा सकते हैं. डिजिटल मार्केटिंग और ग्राफिक डिजाइन कोर्सेस के माध्यम से अब तक हजारों बेरोजगार युवा जॉब हासिल कर चुके हैं. 
 
ये हैं डिजिटल स्किल सीखने के फायदे
आपको डिजिटल स्किल से जुड़े कोर्स करने के बाद आकर्षक सैलरी वाली जॉब मिलती है.
बड़े शहरों में शानदार जॉब के अवसर मिलते हैं.
डिजिटल स्किल्ड युवाओं के लिए विदेशों में भी नौकरी के रास्ते खुले हैं.
नौकरी के अलावा आप खुद का बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं. 
शानदार करिअर शुरू करने का मौका  मिलता है. 
 
डिजिटल सेक्टर में मिलेगी आकर्षक सैलरी
वेब डेवलपर को 2.5 लाख, ई-मेल मार्केटर को 3 लाख और ग्राफिक डिजाइनर को 3 से 6 लाख  रुपये का सालाना पैकेज मिलता है. 
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर और सर्च इंजन मार्केटिंग में आपको 4 लाख रुपये का पैकेज मिल सकता है. 
सोशल मीडिया मार्केटर और कंटेंट मार्केटर के तौर पर 5 लाख रुपये का सालाना कमा सकते हैं.
जबकि, पीपीसी एक्सपर्ट और एसईओ एक्सपर्ट बनकर 6 से 7 लाख रुपये का एन्युएल पैकेज पा सकते हैं. 
 
यहां मिलेगी जॉब
ग्राफिक डिजाइन कोर्स करने के बाद आपको वेबसाइट क्रिएटिव डिजाइन, एडवरटाइजिंग एजेंसी, पब्लिकेशन हाउस, कम्प्यूटर गेम्स, कॉर्पोरेट आइडेंडिटी जैसे सेक्टर्स में जॉब मिलेगी.

Trending news