Deshhit: कश्मीर का अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) भारत की जेल में सजा काट रहा है. टेरर फंडिंग मामले में दोषी पाए गए यासीन मलिक की पत्नी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. यासीन मलिक की पत्नी मुशाल हुसैन (Mushaal Hussein) को पाकिस्तान ने अपना सलाहकार बना लिया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद अनवर उल हक काकर को देश का केयरटेकर प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है. काकर की कैबिनेट में मुशाल हुसैन अब मानवाधिकार से जुड़े मामले में पाक पीएम की मदद करेंगी.