जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी से चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पहाड़ों पर चारों ओर बर्फ की चादर देखी गई। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटक पहाड़ी इलाकों में पहुंचे। वहीं मां वैष्णो देवी मंदिर में इस सीज़न की पहली बर्फबारी हुई। दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरे की धुंध भी देखी गई। आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा। साथ ही मौसम विभाग ने मछुआरों को तटीय इलाकों से दूर रहने की नसीहत दी। राजस्थान के माउंट आबू में तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। मौसम विभाग के मुताबिक 22 दिसंबर तक राजस्थान में मौसम साफ रह सकता है। साथ ही तापमान में इसी तरह उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी।