PM Modi Poland Ukraine Visit: आज से पोलैंड और यूक्रेन के तीन दिन के दौरे पर हैं पीएम मोदी। आज पीएम मोदी पोलैंड के राष्ट्रपति Andrzej Sebastian Duda से मुलाक़ात करेंगे और साथ ही करेंगे द्विपक्षीय बैठक। पिछले 45 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पोलैंड यात्रा है। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें पीएम मोदी की पोलैंड यात्रा के बारे में और देखें सुबह की 100 बड़ी खबरें फटाफट अंदाज़ में।