Operation Pakhand: एक नींबू से चमत्कार का दावा. चमत्कार भी ऐसा वैसा नहीं सीधे निःसंतान दंपतियों को संतान देने का चमत्कार. ऑपरेशन पाखंड 3.0 में बात छत्तीगढ़ के ऐसे बाबा की जिसने छत्तीसगढ़ के साथ साथ आस पास के कई राज्यों में अपने ढोंग का जाल फैलाया. नींबू चटाकर महिलाओं को गर्भवती करने का पाखंड फैलाया. अबतक आपने ऑपरेशन थियेटर के किस्सों को सुना या अनुभव किया होगा लेकिन आज आप घने जंगलों के बीच पथरी, आंख और ना जाने किन-किन बीमारियों के ऑपरेशन और इलाज की तस्वीरें देखेंगे, चिकित्सक की भूमिका निभाने का दावा करने वाले इस बाबा की ख्याति कैची बाबा की है.