खबरों में आप लगातार देख रहे हैं, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ कैसा हिंसक अभियान चलाया जा रहा है. हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा, हिंदुओं के घरों में लूट पाट जारी है और कैसे फर्जी मुकदमे बनाकर धार्मिक आजादी के लिए लड़ रहे हिंदू नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. आज की रिपोर्ट ये पड़ताल करेगी कि क्या ये हिंसा स्टेट स्पॉन्सर्ड है या फिर मुस्लिम कट्टरपंथियों की कोई नापाक मंशा? आज की स्पेशल रिपोर्ट के 3 चैप्टर्स आपको ये बताएंगे बांग्लादेश समेत दुनिया में कब और कैसे हिंदू समुदाय को निशाना बनाया, खासतौर पर मुस्लिम देशों में हिंदू आबादी कैसे घटती गई. तो देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट का पहला चैप्टर- धर्मो रक्षति रक्षित।