To The Point: महाराष्ट्र में योगी के बंटेगे तो कटेंगे के बाद खरगे के बयान पर सियासी घमासान शुरु हो गया है. दरअसल खरगे ने योगी की भाषा को आतंकियों वाली भाषा बताया है.यही नहीं खरगे ने योगी आदित्यनाथ के भगवा रंग के वस्त्रों पर भी बयानबाजी की. जिसके बाद BJP ने जबरदस्त पलटवार किया है. BJP कह रही है..खरगे भगवा की चिंता ना करें. योगी की भाषा को आतंकी और कपड़ों पर कमेंट पर संतों में भी नाराजगी है. खरगे कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या उनका इस तरह का बयान योगी के नारे का असर है. ध्रुवीकरण की कोशिश है इस बयान के राजनीतिक मायने क्या हैं.