Taal Thok Ke: आज आम आदमी पार्टी को सुप्रीम खुशी मिली है. 530 दिन या कहें तो 17 महीने के बाद मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने 10 लाख के मुचलके पर सशर्त बेल दी है.. साफ कहा है पासपोर्ट सरेंडर कीजिए और सोमवार और गुरुवार को थाने में हाजिरी लगाइये. इसके अलावा गवाहों और सबूतों से छेड़छाड़ का प्रयास न हो. कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया की ट्रायल में देरी हो रही है. और इसी आधार पर उनको जमानत दी जाती है.सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कुछ कहा वो भी आगे हम आपको बताएंगे लेकिन मनीष सिसोदिया को बेल की खबर सुनकर मानों आम आदमी पार्टी को ऑक्सीजन मिल गया हो. सूखे में खुशियों की बारिश हो गई. मिठाइयां बंटने लगी. सत्यमेव जयते के नारे लगने लगे. सिसोदिया की बेल को एक तरह से आम आदमी पार्टी बड़ी उम्मीद की तरह देख रही है...वो उम्मीद जिसमें दिल्ली में सरकार चलाने से लेकर केजरीवाल को बेल की उम्मीदें देखी जा रही हैं.