Gyanvapi Survey Stopped: यूपी के वाराणसी (Varanasi) में जारी ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर के एएसआई (ASI) सर्वे पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुस्लिम (Muslim) पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में याचिका दायर की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी में चल रहे ASI के सर्वे पर बुधवार शाम 5 बजे तक रोक लगा दी है और मुस्लिम पक्ष से कहा है कि आप हाईकोर्ट जाएं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम एएसआई (ASI) से कह सकते हैं कि तब तक यथास्थिति रहे. वहीं, मुस्लिम पक्ष की मांग थी कि सर्वे पर रोक ही लगा दी जाए. सीजेआई ने कहा कि हम ASI को निर्देश दे सकते हैं कि फिलहाल कोई खुदाई न हो. इसकी सुनवाई शुक्रवार को कर सकते हैं. बता दें कि आज मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी सर्वे का मामला CJI की बेंच के सामने रखा. वहीं, हिंदू पक्ष ने सर्वे पर रोक की मुस्लिम पक्ष की मांग का विरोध किया. हिंदू पक्ष ने कहा कि जो सर्वे हो रहा है, उसमें सील किया हुआ एरिया शामिल नहीं है.