Stock Market Crash: आज शेयर बाज़ार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स फिर से 73 हज़ार के पार पहुंच गया. लेकिन कल शेयर बाज़ार में भयंकर गिरावट दहशत से बाज़ार उबरता हुआ नहीं दिख रहा है. ZEE बिजनेस के एडिटर अनिल सिंघवी से जानें कि आखिर शेयर मार्केट में बीते दिनों आए भूचाल की क्या वजह रही? शेयर बाज़ार कल उच्चतम स्तर से ऐसा गिरा कि एक झटके में निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपए स्वाहा हो गए. स्मॉल और मिड कैप शेयर की कीमतों में ऐसी सुनामी आई. इस गिरावट को लेकर सेबी चेयरमैन पर भी सवाल उठ रहे हैं. दरअसल सेबी चीफ ने SME सेगमेंट में कुछ ऐसा कहा था जो SME शेयर में हेरफेर की ओर इशारा करता था.