To The Point: कानपुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर पर बुलडोजर चलने के बाद योगी का बुलडोजर मॉडल पूरे देश में मशहूर हो गया है. यूपी में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई जारी है. जिसका असर देश के अलग-अलग राज्यों में देखने को मिल रहा है और इस कार्रवाई के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जमीयत की याचिका में यूपी के मुरादाबाद, बरेली, मध्य प्रदेश और राजस्थान के उदयपुर में हुई ऐसी घटनाओं का हवाला दिया गया है. याचिका में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया है. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में रेप के आरोपी का घर बुलडोजर से ढहा दिया गया. उदयपुर में चाकू घोंपने वाली छात्रा के मकान मालिक के घर पर बुलडोजर चला दिया गया.