Taal Thok Ke: प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण दौरे के 5वें दिन राहुल गांधी के शक्ति से लड़ाई वाले बयान को पूरे इंडिया अलायंस तक ले गये। तमिलनाडु के सेलम की रैली में मोदी ने पूरे इंडिया अलायंस को एंटी हिन्दू, एंटी सनातन करार दिया और कहा कि हिन्दू धर्म का अपमान संयोग नहीं है, ये सोचे-समझे तरीके से किया जा रहा है। हिन्दू धर्म के अपमान का ज़िक्र करके प्रधानमंत्री ने सनातन पर उदयिनिधि स्टालिन, ए राजा, सेंथिल कुमार के बयानों की याद ताज़ा करा दी। इसी के साथ राम मंदिर उद्घाटन के वक्त तेजस्वी यादव, जितेन्द्र आव्हाड, रॉमेंदु रॉय जैसे विपक्षी नेताओं के विवादित बयानों को भी री-कॉल करा दिया। ताल ठोक के में सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि मोदी धर्म और देवी देवताओं के पीछे मुंह छिपा रहे हैं।