18 जून को पीएम मोदी वाराणसी जा रहे हैं। जहां वो किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। तीसरी बार पीएम बनने के बाद ये पीएम मोदी का पहला वाराणसी दौरा है। सत्ता संभालने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी जा रहे हैं। 18 जून को अपने दौरे में पीएम मोदी वाराणसी से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात देने वाले हैं प्रधानमंत्री वाराणसी से पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के तहत 20,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की राशि दी जाएगी। इससे 9 करोड़ से ज़्यादा किसानों को लाभ होगा। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों के तीस हज़ार से ज़्यादा कृषि सखियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। ये कृषि सखियां पैरा-विस्तार कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगी और साथी किसानों को खेती में मदद करेंगी। पीएम-किसान योजना की शुरूआत के बाद से केंद्र ने देश भर में 11 करोड़ से ज़्यादा किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि बांटी है।