Bhopal से PM Modi का Rahul Gandhi पर करारा तंज, 'Congress के लिए खेत Photoshoot की जगह'
PM Modi on Rahul Gandhi: पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं ने मध्य प्रदेश के अग्रणी गेहूं उत्पादक राज्य के रूप में देखा है. युवाओं ने मध्य प्रदेश को शिक्षा के उभरते केंद्र के रूप में देखा है. आने वाले चुनाव बहुत अहम हैं. ध्यान रखना है कि विकास का रास्ता जो एमपी के लोगों ने बनाया है वह विकास की गाड़ी सड़क से उतरे नहीं. राजस्थान में कांग्रेस को मौका मिला वहां सिर्फ कांग्रेस बर्बादी लाई. मध्य प्रदेश में विकास के लिए आने वाले कुछ साल बहुत महत्वपूर्ण है. यह समय भारत को मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश विकसित भारत बनाने का है.