पाकिस्तान में अभी अवाम का क्या हाल है ये पूरी दुनिया जानती है. कर्ज में डूबे पाकिस्तान के लोग आटे से लेकर पेट्रोल तक सब चीज़ के लिए तरसते हैं. जिसके चलते वहां के लोग पाकिस्तान छोड़ किसी और देश में बसना चाहते हैं. चाहे उन्हें उसके लिए कुछ भी करना पड़े. ऐसे में एक ऐसी ही खबर आ रही है जहां पाकिस्तान का एक बॉक्सर खिलाड़ी विदेश में चोरी कर फरार हो गया है. इस खिलाड़ी का नाम है जोहैब रशीद. बता दें जोहैब रशीद ओलंपिक क्वालिफायर इवेंट के लिए इटली पहुंचे थे. जहां से उन पर चोरी करने का आरोप है. बता दें आरोप है कि जोहैब ने एक विदेशी के पैसे चोरी किए हैं.