Pakistan Breaking: पाकिस्तान में करतारपुर साहिब से कुछ दूरी पर दी गई एक पार्टी विवादों में आ गई है. बता दें परियोजना प्रबंधन इकाई के सीईओ ने एक पार्टी दी, जिसमें जमकर शराब और मांस परोसा गया है. ये अधर्म का काम सिखों के पवित्र जगह करतानपुर साहिब से महज 1 किलोमीटर दूर पर हुआ है. 18 नवंबर को हुई इस पार्टी में नारोवाल ज़िले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए. वहीं इस आयोजन में श्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह शामिल हुए थे। हालांकि बाद में जब इस आयोजन में मांस और शराब परोसे जाने की जानकारी सिख समुदाय को मिली तो उन्होंने इसका विरोध दर्ज किया है. बता दें पार्टी में ज्ञानी गोबिंद सिंह की मौजूदगी के बारे में जानकर सिख समुदाय भी हैरान है. वहीं वीडियो में ज्ञानी गोबिंद सिंह भी गानों पर थिरकते हुए नजर आए, जिससे विवाद और बढ़ गया है.