Deshhit: पाकिस्तान में 8 फरवरी को वोटिंग हुई है। और 2 दिन गुज़रने के बावजूद पूरी नतीजे नहीं आ पाए हैं। ऐसी व्यवस्था से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। अब तक 265 में से 255 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। और सबसे आगे इमरान खान के निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो अब तक 100 सीटें जीत चुके हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर पर नवाज़ शरीफ की मुस्लिम लीग है जिसके पास 73 सीटें हैं। वही तीसरे पर बिलावल भुट्टो की PPP है जो अब तक 54 सीटें हासिल कर चुकी है। इसके बाद चौथे नंबर है अलताफ हुसैन की MQM-P जिसके पास 17 सीटें हैं। नतीजों से साफ हो चुका है कि किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिली है। ऐसे में अब सभी पार्टियां सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ में लगी हैं। नवाज़ शरीफ की कोशिश है कि किसी भी हाल में सरकार वही बनाएं जबकि बिलावल चाहते हैं वो गद्दी पर बैठें। ऐसे में सरकार बनाने का क्या गुणा-गणित हो सकता है।