Pakistan Election: पाकिस्तान में आज नई सरकार के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। हर बार की तरह वहां प्रधानमंत्री कोई भी बने सत्ता तो सेना की चलेगी। करीब 13 करोड़ वोटर बैलेट पेपर से वोट डालेंगे। इस बार चुनाव में सीधा मुकाबला नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी के बीच है, हालांकि सेना का समर्थन नवाज शरीफ के साथ है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस चुनाव में कहीं नहीं है, वो जेल में सजा काट रहे हैं, उनकी पार्टी के नेता निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव के बाद इमरान खान के राजनीतिक भविष्य पर संकट मंडरा रहा है। आज चुनाव के दौरान हिंसा की भी आशंका है, एक दिन पहले ही पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में कई धमाके हुए थे, जिनमें 28 लोग मारे गए थे और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।