One Minute One News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी रैली को संबोधित करने कुरुक्षेत्र पहुंचे. यहां से उन्होंने मथुरा को संवारने की बात कह डाली. योगी आदित्यनाथ ने कुरुक्षेत्र की रैली में कहा कि अयोध्या में 500 साल का इंतजार खत्म हुआ. काशी को संवारा जा चुका है और अब बारी मथुरा की है. योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा में मथुरा को संवारने का संदेश तो दिया है. लेकिन उनका इशारा किस तरफ है. क्योंकि यहां पर 5 दशक से श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर कानूनी लड़ाई जारी है और अब तो ये सर्वोच्च न्यायलय तक आ चुकी है. मंदिर पक्ष यहां पर वैज्ञानिक सर्वे की मांग कर रहा है. योगी ने इशारों ही इशारों में इसे धर्म युद्ध से जोड़ दिया. अब हम मथुरा की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं और इसकी शुरुआत कुरुक्षेत्र से कर रहे हैं. कुरुक्षेत्र की भूमि धर्म भूमि है जहां पर दो सेनाएं खड़ी थी जो युद्ध लड़ा गया था. वह धर्म के लिए लड़ा गया था और वह यही भूमि थी कुरुक्षेत्र, वह धर्म युद्ध सत्य के लिए लड़ा गया था और 4 जून को जो परिणाम आने वाला है वह भी सत्य के लिए है.