Nepal Earthquake Update: एक बार फिर से नेपाल में भूकंप की वजह से धरती कांप उठी है. नेपाल में भूकंप में मौत का आंकड़ा 150 के पार, 250 से ज्यादा लोग घायल. पीएम प्रचंड ने लिया तबाही का जायजा. सवाल ये उठ रहा है क्या दिल्ली में नेपाल जैसी तबाही मचेगी ? अगर भूकंप दिल्ली और आसपास आया तो क्या होगा? आपको बता दें, नेपाल में कल से अब तक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.