महाराष्ट्र में NDA के सीट बंटवारे से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. जानकारी के मुताबिक आज NDA में सीट शेयरिंग को लेकर फैसला हो सकता है. गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र के दौरे पर हैं और सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर लगातार बैठकें कर रहे हैं. अब से कुछ देर पहले अमित शाह ने अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की. जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने दोनों नेताओं से बंद कमरे में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीटों पर सहमति बन गई है. सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी है. वहीं बीती रात अमित शाह ने बीजेपी नेताओं और शिवसेना और NCP के अजित पवार के साथ बैठक की. रात में भी सीट बंटवारे पर चर्चा हुई थी. सीटों के संभावित फॉर्मूले की बात करें तो बीजेपी को 26 से 28 सीटें, शिवसेना शिंदे गुट को 18 से 16 सीटें और NCP अजित पवार को 4 सीटें देने पर सहमति बनी है. हलांकि अभी इसपर अंतिम फैसला होना बाकी है.