बैटिंग एप को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ भपेश बघेल पर हमला बोला है. ईरानी ने कहा कि ईडी के मुताबिक भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई है. महादेव ऐप (Mahadev App) के प्रमोटर्स ने भी पैसे पहुंचाए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि असीम दास नामक व्यक्ति के पास से 5 करोड़ से ज्यादा पैसा बरामद हुआ है. ये सारे प्रश्न मैं आज भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी से कर रहीं हूं. कांग्रेस सरकार ने गरीबों से लूट कर सत्ता का खेल खेला है. .खरगे बोले बीजेपी का काम डराना है.