Lok Sabha Election 2024: विरासत टैक्स को लेकर PM मोदी ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने पुराने तथ्यों को सामने रखते हुए सीधे-सीधे पूर्व पीएम राजीव गांधी और इंदिरा गांधी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीएम ने कहा कि इंदिरा गांधी के निधन के बाद उनकी संपत्ति सरकार के हाथों में न चला जाए. इससे बचने के लिए विरासत टैक्स हटाया गया था. राजीव गांधी को इंदिरा जी की संपत्ति मिल जाए. इसलिए विरासत टैक्स हटाया गया था. यानी इंदिरा की संपत्ति बचाने के लिए विरासत कानून हटाया गया.