Lok Sabha Election 2024: बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक में यूपी को लेकर बड़ा फैसला हुआ है। सूत्रों के मुताबिक यूपी की 50 लोकसभा सीटों पर नाम तय कर लिए गए हैं। बीजेपी सहयोगी दलों को 6 सीटें देने पर राज़ी हुई है। आपको बता दें कि यूपी में बीजेपी के साथ RLD, अपना दल, सुभासपा और निषाद पार्टी शामिल हैं। पार्टी ने RLD और अपना दल के लिए 2 लोकसभा सीटें जबकि सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीट देने की बात कही है। सूत्रों के मुताबिक बिजनौर और बागपत की सीट RLD को वहीं मिर्ज़ापुर और रॉबर्ट्सगंज की सीट अपना दल को जबकि घोसी की सीट सुभासपा और संतकबीरनगर की सीट निषाद पार्टी को मिल सकती है।