Today's Astrology: Acharya Shiromani Sachin से जानें जानें काल भैरव अष्टमी की महिमा, क्या इसकी महत्वता है..मार्गशीष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को काल भैरव अष्टमी मनाई जाती है। बता दें कि भगवान भैरव को तंत्र का देवता माना गया है। किसी महत्वपूर्ण कार्य के सिद्धि लिए काल भैरव की साधाना जरूरी है।