शुक्रवार को NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से संसदीय दल का नेता चुना गया और 9 तारीख यानी कल वो तीसरा बार देश के पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। मगर अब उनकी सरकार की पहली चुनौती शुरू हो रही है। दरअसल अब नई सरकार का मंत्रिमंडल तय किया जाना है। देर रात तक NDA और बीजेपी नेताओं की बैठक चली। सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार से 26 मिनट, चंद्रबाबू नायडू से 36 मिनट और एकनाथ शिंदे के साथ करीब 18 मिनट तक चर्चा हुई। माना जा रहा है कि शिवसेना को 1 और NCP को 1 केंद्रीय मंत्री पद मिलेगा। लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दोनों को 1-1 मंत्री पद दिया जाएगा। मंत्रिमंडल के स्वरूप को तय करने के बाद राष्ट्रपति को जानकारी दी जाएगी बताया जा रहा है कि 9 जून को सारे मंत्रियों को पीएम आवास पर बुलाया जाएगा। जहां शाम को शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक- सत्र की शुरुआत नए सांसदों के शपथ ग्रहण से होगी। सभी सांसदों के शपथग्रहण में दो दिन का वक्त लग सकता है।