Ayodhya Case Update: अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप केस में आरोपी मोईद खान के ठिकानों पर बुलडोज़र चला तो सियासत तेज़ हो गई. समाजवादी पार्टी ने बुलडोज़र कार्रवाई को लेकर योगी सरकार की नीयत पर ही सवाल खड़े कर दिये. इतना ही नहीं पार्टी ने इस मामले में DNA और नार्को टेस्ट की मांग कर डाली. लेकिन पार्टी के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि उसने अपने आरोपी नेता के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की है. तो वहीं सवाल उठ रहे हैं कि किसकी शय पर बेख़ौफ़ मोईद खान?