मोदी सरकार ने कल ही उज्ज्वला योजना में LPG पर एक साल की सब्सिडी बढ़ाने का ऐलान किया था। आज LPG के दाम भी 100 रुपये घटा दिये।..ग़रीबों को मुफ्त अनाज देने की मियाद केंद्र सरकार पहले ही बढ़ा चुकी है।एक और संयोग है कि CNG भी कल ही सस्ती हुई है। यानी साड़ी, कंबल, सिलाई मशीन के बाद साइकिल और लैपटॉप से होते हुए सब्सिडी की सियासत मुफ्त बिजली, पानी और कैश बेनिफिट पर आ गई है...तो फिर देश में बदला क्या?..और ये सारे बेनिफिट चुनाव से ठीक पहले इसीलिये दिये जाते हैं..क्योंकि इसमें वोट प्रॉफिट है?