CAA.. यानी सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट...हिंदी में कहें तो नागरिकता संशोधन अधिनियम। ...आपको याद होगा कि आज से 5 साल पहले CAA के नाम पर कितना शोर मचा था। दिल्ली का शाहीन बाग़ 100 दिन तक एक तरह से देश के अंदर ही देश बन गया था। ..बड़ी मुश्किल से सरकार ने सड़कें खाली कराई थीं। ..देश के दूसरे हिस्सों में भी लोग तख्तियां-बैनर लेकर खड़े हो गये थे। ..फिर ये भी हुआ था कि संसद के दोनों सदनों से पास CAA की फ़ाइल सरकार ने भी कुछ समय से लिये नीचे कर दी थी। बीते दिनों बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि CAA को लाकर रहेंगे। अब गृह मंत्रालय के सूत्रों से ख़बर है कि सरकार 24 के चुनाव से पहले CAA का नोटिफिकेशन यानी नियम-क़ायदे जारी कर सकती है.