आज सुबह इसरो ने डीआरडीओ और वायु सेना के साथ अपने रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल का ऑटोनॉमस लैंडिंग टेस्ट किया. इसरो के वैज्ञानिकों ने कम खर्च में एक ऐसा लॉन्च वेहिकल तैयार किया है जो बार-बार किसी रॉकेट की तरह अंतरिक्ष में जाएगा और वापस आने के बाद किसी PLANE की तरह रनवे पर लैंड कर जाएगा.