Haryana Political Crisis: हरियाणा में सियासी संकट बढ़ रहा है. BJP और JJP का गठबंधन टूट गया है. विधायक गोपाल कांडा ने मीडिया में इस बारे में जानकारी है. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. अभी 41 बीजेपी के पास है और 30 कांग्रेस के पास. 10 सीटें इनेलो, एक हलोपा और सात निर्दलीय हैं. हरियाणा में बहूमत के लिए 46 विधायक चाहिए. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 41 सीटें मिली थी और जेजेपी को 10. जिसके बाद गठबंधन सरकार बनी थी. अब लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर पार्टियों की बात नहीं बनते दिख रही. इसलिए दोनों पार्टियों ने अपना गठबंधन तोड़ दिया है. इसके बारे में बीजेपी विधायक गोपाल कांडा ने जानकारी दी.