Deshhit: ज्ञानवापी के तहखाने में महादेव की आरती। भोलेनाथ के जयकारों से गूंजा ज्ञानवापी परिसर। ख़त्म हुआ भोलेनाथ के भक्तों का 30 का इंतज़ार। ज्ञानवापी परिसर के तहखाने में पूजा का अधिकार मिलने के बाद रात 2 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा अर्चना की गयी। इसके साथ ही करीब 30 साल के बाद ज्ञानवापी के तहखाने में आरती सुनाई दी। भोले के भक्तों में आस्था है, उल्लास है, उमंग है। और सबसे ज्यादा इतना लंबा इंतज़ार ख़त्म होने का सुकून। ज्ञानवापी परिसर में पूजा की इजाजत को हिन्दू पक्ष अपनी बड़ी जीत मान रहा हैं काशी में खुशियां मनाई जा रही हैं। एक दूसरे को मिठाई खिलाई जा रही हैं।