Gyanvapi ASI Survey Update: वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर में मंगलवार को पांचवें दिन भी सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वे चला और आज (9 अगस्त) भी टीम अपने तय समय से सर्वे (Gyanvapi Survey) शुरू कर देगी. बता दें कि कोर्ट ने सर्वे के लिए चार हफ्ते का समय दिया है. सर्वे के पांचवें दिन ASI की टीम ने गुंबद पर चढ़कर सर्वे किया. ASI टीम ने व्यास तहखाने का भी सर्वे किया. श्रृंगार गौरी मंदिर के पास ऊपरी सतह पर भी सर्वे हुआ. एएसआई की टीम ने सर्वे (ASI Survey) के दौरान अत्याधुनिक मशीनों का भी इस्तेमाल किया.