Rouse Avenue Court Decision on Kejriwal: शराब घोटाले में ED को अरविंद केजरीवाल की रिमांड फिर से मिलेगी या फिर केजरीवाल जेल जाएंगे. इस पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट का फैसला आने वाला है. ईडी ने केजरीवाल की 7 दिन की रिमांड मांगी है. आज कोर्ट में केजरीवाल की पेशी के बाद ईडी और केजरीवाल के वकीलों में जोरदार बहस हुई. खुद केजरीवाल ने कोर्ट की इजाजत से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 2 साल से शराब घोटाले का केस चल रहा है. लेकिन वो किसी भी अदालत से दोषी करार नहीं दिए गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि सिर्फ बयान से ही सीएम की गिरप्तारी क्यों की गई है. केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि ईडी का मकसद किसी भी तरह उन्हें फंसाना है. आरोपी मुंगटा का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने 7 में से 6 बार बयानों में उनका नाम नहीं लिया. लेकिन जैसे ही 7वें बयान में उनका नाम लिया. मुंगटा को ज़मानत मिल गई 100 करोड़ के घोटाले के दावों पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि असल में 100 करोड़ कहीं नहीं है. असल शराब घोटाला ईडी की जांच शुरू होने के बाद हुआ.