आज हम DNA में सबसे पहले इजरायल-हमास युद्ध का Half Yearly विश्लेषण करेंगे और युद्ध के छह महीने बाद इजरायल की ग्राउंड रिपोर्ट दिखायेंगे। 7 अक्टूबर 2023 को जब इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान किया था, तब प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने दो मकसद को प्राथमिकता दी थी। सभी बंधकों की रिहाई और हमास का पूरी तरह खात्मा । अब छह महीने बाद गाजा में 33 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत और आधी से ज्यादा इमारतों को तबाह करने के बाद क्या इजरायल अपने मकसद को हासिल कर पाया है ? और हमास के हमले के बाद अब इजरायल में क्या हालात हैं ? आज हम इसका गहन विश्लेषण करेंगे।