Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: टनल से ऑगर मशीन का मलबा निकाल लिया गया है, लेकिन इसबार मशीन के बजाये मैन्युअल ड्रिलिंग की जायेगी, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द पूरा हो सके. दो दिन से टनल में रुकी हॉरिजॉन्टल ड्रिलिंग आज देर शाम शुरु हो सकी। क्योंकि, ऑगर मशीन का मलबा और हेड टनल में फंसा हुआ था. अलग अलग एजेंसी कुल 5 प्लान पर काम कर रही हैं.