बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना की Survey Report जारी की है, तबसे इस Survey को लेकर कई सवाल पूछे जा रहे हैं और इस Survey की विश्वसनीयता पर शक जताया जा रहा है । कहा जा रहा है कि ये Survey ही Fake है. बिहार की जातिगत जनगणना पर जो सवाल उठाए जा रहे हैं, उनमें कितना दम है ? क्या Survey में वाकई कोई गड़बड़ी हुई है ? इन सवालों के जवाब तो मिलने ही चाहिएं । इसलिए Zee News ने बिहार में हुए Caste Census Survey की सच्चाई का पता लगाने के लिए बिहार के गांव-देहात से लेकर बड़े शहरों में Door To Door Survey किया है.