DNA: मणिपुर में 3 मई 2023 को दंगा भड़क उठा था, जो अब तक भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. नॉर्थ ईस्ट के इस पहाड़ी राज्य में 3 मई को ‘ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च’ निकाला गया. मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ राज्य के 10 जिलों में यह मार्च निकाला गया. राज्यभर में भड़की हिंसा में करीब 150 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए और संपत्ति के नुकसान का तो अभी तक ठीक से आंकलन भी नहीं लगाया गया है. आज भी बहुत से लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.