भविष्य में ऊंची उड़ान के सपने लिए हजारों लाखों की संख्या में बच्चे राजस्थान के कोटा पहुंचते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोटा मासूम बच्चों के लिए किसी कब्रगाह से कम नहीं है. पढ़ाई और कामयाबी ना हासिल कर पाने की डर की वजह से बच्चे लगातार सुसाइड कर रहे हैं. लेकिन इसबीच कोटा के कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने सराहनीय पहल की है. वो तैयारी करने वाले बच्चों को मोटिवेट कर रहे हैं. कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी डिनर विथ कलेक्टर अभियान चला रहे हैं. इसी दौरान वो मधुबनी की रहने वाली छात्रा और उनके पिता से बात की जो अब वायरल हो रहा है.