सीमा ने एलान कर दिया कि वो पाकिस्तान नहीं जाएगी..हिंदुस्तान में उसे जेल कुबूल है..लेकिन पाकिस्तान जाकर वो मरना नहीं चाहती..सीमा के इस बयान के बाद पाकिसतन में तूफान मच गया है । सीमा की घर वापसी पर पूरा पाकिस्तान दो खेमों में बंट गया है । एक तबका सीमा के खून का प्यासा है और दूसरा तबका सीमा को बचाना चाहता है..