Deshhit: INS चेन्नई युद्धपोत नौसेना के सबसे आधुनिक जहाजों में एक है. इस पर ब्रह्मोस और बराक-8 जैसी मिसाइलें तैनात हैं. जिससे सैकड़ों किलोमीटर दूर तक हमला कर सकता है. यानी अभी के हालात में लुटेरों का मुकाबला करने के लिए एकदम सही तैनाती है. सबसे पहले समझिए कि ये पूरा मामला कैसे शुरु हुआ. गुरुवार को सोमालिया तट के पास एक मालवाहक जहाज के अपहरण की खबर सामने आई. लाइबेरिया के झंडे वाले इस जहाज का नाम है MV लीला नॉरफ़ॉक। बताया जा रहा है कि सोमालिया के 5 से 6 समुद्री लुटेरे इस मालवाहक जहाज पर सवार हुए. इसके बाद जहाज ने मैसेज भेजा और बताया कि समुद्री लुटेरों के पास हथियार मौजूद है. MV लीला नॉरफ़ॉक पर 15 भारतीय नागरिक सवार हैं और जैसे ही भारतीय नौसेना को खबर मिली उन्होंने अपने युद्धपोत INS चेन्नई को मालवाहक जहाज की तरफ रवाना कर दिया। भारतीय नौसेना के एक निगरानी ने विमान ने आज सुबह MV लीला नॉरफ़ॉक पर उड़ान भरी और उससे संपर्क भी स्थापित किया है. नेवी के एयरक्राफ्ट लगातार इस मालवाहक जहाज पर नजर रखे हुए हैं और इससे जुड़ी जानकारी के बारे में INS चेन्नई को भी लगातार अपडेट किया जा रहा है.