पाकिस्तान की सीमा पर ड्रोन वाली सारी चाल अब धरी की धरी रह जाएंगी. भारतीय सेना पंजाब सेक्टर की चौकियों पर मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाले दृष्टि-10 ड्रोन्स की तैनाती करने जा रही है. जिसके बाद सीमा पर सेना की निगरानी और भी पैनी हो जाएगी. दृष्टि-10 लगातार 30 घंटे तक उड़ान भरने के साथ-साथ एक बार में 2000 किलोमीटर का सफर तय करने के काबिल हैं. स्वदेशी कंपनी अगले दो से तीन महीनों में दृष्टि-10 सेना को सौंप देगी. मेक इन इंडिया योजना के तहत दृष्टि-10 का उत्पादन किया जा रहा है. भारतीय सेना की दृष्टि-10 को पंजाब सेक्टर में तैनात करने की योजना है, जहां वह रेगिस्तानी सेक्टर के साथ-साथ पंजाब के उत्तर के इलाकों समेत एक बड़े क्षेत्र पर नजर रख सकती है